हॉक जेट को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट

प्रश्न-31 मई, 2019 को कौन हॉक जेट को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं?
(a) भावना कंठ
(b) अवनी चतुर्वेदी
(c) गरिमा सिंह
(d) मोहना सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2019 को फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक जेट को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं।
  • उन्होंने पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर लड़ाकू विमान हॉकी जेट को सफलतापूर्वक लैंड कराया।
  • गौरतलब है कि मोहना सिंह दो और महिला पायलटों भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून, 2016 में भारतीय वायुसेना में बतौर फाइटर जेट पायलट शामिल हुई थीं।
  • हाल ही में फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मिग-21 बायसन को दिन में उड़ाकर फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं थीं।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/air-force-pilot-mohana-singh-hawk-fighter-jet-first-woman-1539381-2019-05-31
https://www.thehindubusinessline.com/news/mohana-singh-becomes-first-woman-fighter-pilot-to-fly-hawk-jet/article27398716.ece