हैरी केन ने तोड़ा 22 वर्ष पुराना रिकॉर्ड

Harry Kane breaks Alan Shearer's calendar goal record and passes Lionel Messi as top scorer in Europe in 2017

प्रश्न-हाल ही में किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी हैरी केन ने टॉटनहम हॉटस्पर की ओर से साउथ हैंपटन के खिलाफ हैट्रिक लगाकर प्रीमियर लीग में एक वर्ष में सबसे ज्यादा गोल के 22 वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रोमानिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी हैरी केन ने टॉटनहम हॉटस्पर की ओर से साउथ हैंपटन के खिलाफ हैट्रिक लगाकर प्रीमियर लीग में एक वर्ष में सबसे ज्यादा गोल के 22 वर्ष पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया।
  • केन में इस वर्ष प्रीमियर लीग में 39 गोल किए।
  • इससे पूर्व इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी शियरर ने वर्ष 1995 में एक वर्ष में 36 गोल किए थे।
  • इसके अलावा केन ने एक वर्ष में सर्वाधिक 6 हैट्रिक लगाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।
  • उन्होंने वर्ष 2017 में यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले वार्सिलोना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी को भी पीछे छोड़ दिया।
  • केन ने वर्ष 2017 में कुल 56 गोल किए जबकि मेसी ने कुल 54 गोल किए हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इंग्लैंड का यह फुटबॉल खिलाड़ी प्रीमियर लीग में दो बार गोल्डेन बूट का खिताब जीत चुका है।

संबंधित लिंक
http://www.independent.co.uk/sport/football/premier-league/harry-kane-alan-shearer-premier-league-goals-record-calendar-year-lionel-messi-european-top-scorer-a8128696.html
https://www.forbes.com/sites/bobbymcmahon/2017/12/26/harry-kane-blows-past-lionel-messi-and-alan-shearers-goal-scoring-marks-in-final-game-of-2017/#2cb258d01f59
http://dailypost.ng/2017/12/26/epl-harry-kane-breaks-shearers-goalscoring-record-overtakes-messi/