हैदराबाद मेट्रो देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बना।

Hyderabad Metro Rail is now second largest metro network in country

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा मेट्रो नेटवर्क दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बना?
(a) हैदराबाद
(b) कोच्चि
(c) लखनऊ
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2018 को तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने हैदराबाद मेट्रो के अमीरपेट स्टेशन से एल.बी. नगर के बीच 16 किमी. लंबे मार्ग का उद्घाटन किया।
  • अमीर पेट से एल.वी. नगर मार्ग पर परिचालन शुरू होने से हैदराबाद मेट्रो का मार्ग 46 किलोमीटर लंबा हो गया। इस प्रकार हैदराबाद मेट्रो, दिल्ली मेट्रो के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72 किमी. लंबी एलीवेटेड हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के 30 किमी. लंबे मियापुर से नागोल खंड का नवंबर, 2017 में उद्घाटन किया था।




  • हैदराबाद मेट्रो परियोजना विश्व में इस क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली सबसे बड़ी परियोजना हैं।
  • हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (HMRL) के प्रबंध निदेशक एन.वी.एस. रेड्डी है।
  • IT और नगर प्रशासन मंत्री टी.एम. राव के अनुसार, इस मेट्रो परियोजना की कुल लागत 14132 करोड़ रुपये है।

[प्रभात सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/hyderabad-metro-rail-is-now-second-largest-metro-network-in-country/article25029210.ece