हैदराबाद ओपन, 2019

प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता हैदराबाद ओपन, 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) सौरभ वर्मा
(b) समीर वर्मा
(c) बी. साई प्रणीथ
(d) पारूपल्ली कश्यप
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6-11 अगस्त, 2019 के मध्य BWF टूर, 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता हैदराबाद ओपन, 2019 गचीबोअली हैदराबाद में संपन्न।
  • अधिकारिक रूप से IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद ओपन, 2019

प्रतियोगिता परिणाम

  • पुरुष एकल
विजेता-सौरभ वर्मा (भारत)
उपविजेता-लोह किन यिव (सिंगापुर)
  • महिला एकल
विजेता-यिवो जिया मिन (सिंगापुर)
उपविजेता-अन सी-यंग (द. कोरिया)
  • पुरुष युगल
विजेता-मुहम्मद शोहीबुल फिकरी एवं बागास मौलाना (दोनों इंडोनेशिया) 
उपविजेता-ना सुंग-सियुंग एवं वांग चान (दोनों द. कोरिया)
  • महिला युगल
विजेता-अश्विनी पोनप्पा एवं एन. सिक्की रेड्डी (दोनों भारत) 
उपविजेता-बाएक हा-ना एवं जुंग कियुंग-ईयुन (दोनों द.कोरिया)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-हू पांग रून एवं चीह यी सी (दोनों मलेशिया)
  • उपविजेता-अदनान मौलाना एवं मिशेल किस्टीन बांडासो (दोनों इंडोनेशिया)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://bwfbadminton.com/player/87442/an-se-young
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/sourabh-verma-wins-bwf-hyderabad-open/articleshow/70629880.cms