हैती के नए प्रधानमंत्री

President Moise announces new prime minister

प्रश्न-हैती के नए प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) जॉवेनेल मॉइज
(b) जीन मिशेल लैपिन
(c) डोनाल्ड लैपिन
(d) पीटर लैपिन मॉइज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2019 को हैती के राष्ट्रपति जॉवेनेल मॉइज (Jovenel Moise) ने जीन मिशेल लैपिन को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि की।
  • पूर्व प्रधानमंत्री जीन-हेनरी सेंट (Jean-Henry Ceant) की सरकार के खिलाफ चैंबर ऑफ डेप्युटीज के मतदान के तीन दिन बाद को ही पूर्व संस्कृति और संचार मंत्री लैपिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किया गया था।
  • विधि निर्माताओं (सांसदों) ने सेंट के इस्तीफे के लिए भारी मतदान किया। उनके अनुसार वह सरकार के प्रमुख का पद संभालने के बाद से 6 महीनों में स्थितियों में सुधार करने में विफल रहे थे।
  • लैपिन, राष्ट्रपति माइज के अधीन तीसरे सरकार के प्रमुख (Head of Government) हैं।
  • उल्लेखनीय है कि हैती कैरीबियाई सागर स्थित एक गरीब देश है, यहां की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे निवास करती है।

लेखक-कालीशंकर

संबंधित लिंक भी देखें…

https://caricom.org/media-center/communications/news-from-the-community/president-moise-announces-new-prime-minister

https://www.cnn.com/2018/08/06/americas/prime-minister-haiti-jean-henry-cant-deadly-protests—1/index.html