‘हेल्प मि डियर ऐप’

help me dear app uttar pradesh

प्रश्न-हेल्प मि डियर ऐप किसके नेतृत्व में एक टीम द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल
(b) डॉ. विनोद कुमार आर्या
(c) डॉ. ओ.पी. सिंह
(d) डॉ. पद्माकर लाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लखनऊ में ‘हेल्प मि डियर ऐप’ का शुभारंभ किया।
  • यह ऐप ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनोद कुमार आर्या (राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, लखनऊ में कार्यरत) के नेतृत्व में एक टीम द्वारा विकसित किया गया है।
  • इस ऐप के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के संबंध में दुर्घटना की स्थिति में यथा सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना अथवा जहर खुरानी अथवा मृत्यु होने की स्थिति में पहचान की जाएगी।
  • संबंधित व्यक्ति की फोटो इस ऐप पर लोड करने पर दिनांक, समय एवं स्थान स्वतः प्रदर्शित होगा जिससे उसकी पहचान संभव हो सकेगी।
  • इस ऐप का उपयोग भीड़ में गुम हो गए बच्चों की पहचान और सफर में छूट गए सामान को खोजने में भी किया जा सकता है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b211fac-6a94-430b-816f-5f060af72573.pdf
https://www.patrika.com/lucknow-news/help-me-dear-app-developed-by-dr-ram-manohar-lohiya-hospital-lucknow-2973520/