हेल्पलाइन-जीने दो

The Udhampur district administration in Jammu and Kashmir started a helpline called 'Jeene Do'.
प्रश्न-29 जुलाई, 2019 को जम्मू और कश्मीर के किस जिले के प्रशासन द्वारा ‘जीने दो’ नामक एक हेल्पलाइन शुरू की गई है?
(a) अनंतनाग
(b) उधमपुर
(c) श्रीनगर
(d) डोडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को जम्मू और कश्मीर में उधमपुर जिला प्रशासन ने ‘जीने दो’ (Jeene Do) नामक एक हेल्पलाइन शुरू की।
  • इसका उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना है और केंद्र प्रायोजित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत पूर्व-गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT-Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) अधिनियम का उल्लंघन करने वालों से निपटना है।
  • प्रसव पूर्व जांच के दौरान लिंग निर्धारण से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक मोबाइल नंबर 9469793363 जनता के लिए जारी किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=J%26K%3A-District-Administration-Udhampur-launches-helpline-%E2%80%9CJeene-Do%E2%80%9D&id=369283