हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर हेतु भारत-स्वीडन की सहभागिता

India, Sweden sign MoU for India-Sweden Healthcare Innovation Centre
प्रश्न-हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर हेतु भारत-स्वीडन की सहभागिता किन रोगों में अनुसंधान को बढ़ावा देगी?
(a) गैर-संचारी रोगों में (NCDs)
(b) संचारी रोगों में
(c) उपरोक्त दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को भारत और स्वीडन ने ‘गैर संचारी रोगों’ (NCDs) में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ‘हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर’ (स्वास्थ्य नवोन्मेष केंद्र) की स्थापना हेतु समझौता किया।
  • यह समझौता हेल्थकेयर क्षेत्र की भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के लिए मददगार साबित होगा।
  • इस समझौते पर एम्स दिल्ली और एम्स जोधपुर के लिए तथा दिल्ली में स्वीडन के व्यापार आयुक्त ने हस्ताक्षर किए।
  • ध्यातव्य है कि भारत में हेल्थकेयर बाजार वर्ष 2022 तक 372 बिलियन डॉलर तक हो जाने की संभावना है।
  • वहीं भारत में हॉस्पिटल इंडस्ट्री वर्ष 2022 तक 16 से 17 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ कर 2017 के 4 ट्रिलियन रुपये की तुलना में 8.6 ट्रिलियन रुपये हो जाने की संभावना है।
  • भारत में चिकित्सा पर्यटन उद्योग वर्तमान में 22 से 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और 2020 तक इसके बढ़कर 9 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=375552

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1595495