हीरो साइकिल द्वारा एवोसेट स्पोर्ट्स में हिस्सेदारी खरीदी गयी

Hero Cycles has bought a stake in the Avocet Sports

प्रश्न-निम्न में से कौन हीरो साइकिल के संस्थापक हैं?
(a) पंकज मुंजाल
(b) ओम प्रकाश मुंजाल
(c) हरिओम मुंजाल
(d) प्रकाश मुंजाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2015 को हीरो साइकिल के प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल द्वारा दिए गये वक्तव्य के अनुसार, हीरो साइकिल ने ब्रिटेन स्थित साइकिल वितरक एवोसेट स्पोर्ट्स लि. में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।
  • उल्लेखनीय है कि, इस अधिग्रहण के द्वारा हीरो साइकिल ने यूरोप के लाभकारी साइकिल बाजार में प्रवेश किया।
  • गौरतलब है कि, एवोसेट ब्रिटेन में साइकिल, इलेक्ट्रिक साइकिल व साइकिल के कल-पुर्जों एवं एक्सेसरीज के शीर्ष तीन वितरकों में से एक है।
  • हीरो साइकिल ने 1956 में लुधियाना में साइकिल निर्माण कार्य प्रारंभ किया।
  • वर्ष 1986 में हीरो साइकिल लि. को दुनिया में सबसे अधिक साइकिल बनाने वाली कंपनी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
  • हीरो साइकिल लि. के चेयरमैन पंकज मुंजाल हैं तथा एवोसेट स्पोर्ट्स के चेयरमैन स्टीवन वॉल्श हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/industry/auto/news/two-wheelers/motorcycles/hero-cycles-acquires-majority-stake-in-uks-avocet-sports/articleshow/48454108.cms
http://www.financialexpress.com/article/industry/companies/hero-cycles-acquires-uk-based-cycle-firm-avocet-
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/hero-cycles-acquires-majority-stake-in-uk-s-avocet-sports-115081201217_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/companies/hero-cycles-picks-up-majority-stake-in-uk-firm-avocet-sports/article7530114.ece