हिमाचल सरकार और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में समझौता

Delhi World Public School to set up campus in Himachal
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को हिमाचल प्रदेश और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बीच 250 करोड़ रुपये का समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते के तहत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल संस्था राज्य के किस जिले में विश्वस्तरीय पब्लिक स्कूल खोलेगी?
(a) बिलासपुर
(b) किन्नौर
(c) सोलन
(d) सिरमौर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बीच 250 करोड़ रुपये का समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के तहत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल संस्था, सोलन जिले (हिमाचल) में प्रदेश एक विश्वस्तरीय पब्लिक स्कूल खोलेगी।
  • यह संस्थान वर्ष 2020 तक चालू हो जाएगा।
  • इस संस्थान में 60 प्रतिशत डे स्कॉलर तथा 40 प्रतिशत आवासी छात्र होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=14002

http://himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=14002