हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019 के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान करेगी?
(a) 5,000 रुपये
(b) 10,000 रुपये
(c) 11,000 रुपये
(d) 15,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019 को क्रियान्वित करने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • सरकार ने 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 के बीच प्रजातंत्र की रक्षा और लोगों के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों को आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (MISA-Maintenance of Internal Security Act) और डिफेंस ऑफ इंडिया रूल (DIR) के तहत हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की है।
  • इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को प्रतिमाह 11,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर फरवरी, 2019 में बजट अनुमान पेश करते हुए आपातकाल के दौरान मीसा के तहत हुई गिरफ्तारियों से प्रताड़ित व्यक्तियों को यह सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=15401