हिंदू इकोनॉमिक फोरम द्वारा नेपाल चैप्टर की शुरुआत

Hindu Economic Forum launches its Nepal Chapter
प्रश्न-भारत व नेपाल के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के निमित्त 27 जुलाई, 2019 को निम्न में से किस संस्था द्वारा ‘नेपाल चैप्टर’ की शुरुआत की गई है?
(a) विश्व हिंदू परिषद
(b) भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय
(c) हिंदू इकॉनामिक फोरम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 जुलाई, 2019 को भारत व नेपाल के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से हिंदू इकॉनामिक फोरम द्वारा ‘नेपाल चैप्टर’ की शुरुआत की गई है।
  • नेपाल चैप्टर का उद्घाटन नेपाल के स्वास्थ्य व जनसंख्या राज्य मंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।
  • नेपाल के बाह्य व्यापार का दो-तिहाई हिस्सा (2/3) भारत के साथ होता है तथा भारत, नेपाल देश में सबसे बड़ा निवेशक भी है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/hindu-economic-forum-launches-its-nepal-chapter

http://www.wheforum.org/hindu-economic-forum-has-launched-its-nepal-chapter/