हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने हेतु समिति

Minorities Commission to study minority status to Hindus in eight states

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने हेतु किसकी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया?
(a) मनजीत सिंह राय
(b) जॉर्ज कुरियन
(c) अजय कुमार
(d) सुलेखा कंबरे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • समिति के अन्य सदस्यों में आयोग के ही सदस्य सुलेखा कंबरे और मनजीत सिंह राय शामिल हैं।
  • आयोग के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार इस समिति के सचिव होंगे।
  • यह समिति आठ राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप में हिंदुओं की संख्या, स्थिति और इनके अन्य पहलुओं से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करेगी।
  • इसके अलावा समिति अल्पसंख्यक का दर्जा देने की व्यावहारिक और संवैधानिक संभावनाओं पर विचार करेगी।
  • समिति तीन माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

संबंधित लिंक
https://www.aninews.in/news/national/general-news/minorities-commission-to-study-minority-status-to-hindus-in-eight-states201712062319060002/
http://indianexpress.com/article/india/minority-tag-for-hindus-ncm-forms-committee-4971500/