हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार

प्रश्न-हाल ही में किस देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़े त्योहार ‘बाड़ा दशीन’ की शुरुआत हुई?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) इंडोनेशिया
(d) भूटान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 सिंतबर, 2019 को नेपाल का सबसे बड़ा हिंदू त्योहार बाड़ा दशीन की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन हुई।
  • पहले दिन की शुरुआत घाटस्थाना (पारम्परिक कलश) के साथ होती है जिसमें जमैरा (जौ) और मक्का के अंकुरन के लिए बीज बोए गए।
  • 15 दिवसीय इस त्योहर के दौरान लोग 9 दिन तक देवी दुर्गा की पूजा करते हैं।
  • ध्यातव्य है कि यह त्योहार हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा और सबसे लंबा त्योहार है।

लेखक-सुनीत द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/bada-dashain-biggest-festival-nepal-begins