हामिदी कश्मीरी

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में हामिदीकश्मीरी का निधन हो गया, वह थे-
(a) सामाजिक कार्यकर्ता
(b) वैज्ञानिक
(c) पर्यावरणविद्
(d) लेखक और कवि
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में प्रसिद्ध उर्दू कवि और लेखकहामिदी कश्मीरी का निधन हो गया, वह86 वर्ष के थे।
  • वर्ष2005 में इन्हें साहित्य अकादमीपुरस्कार और गालिब पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष2010 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कारप्रदान किया गया था।
  • इन्होंने लगभग50 पुस्तकें लिखी हैं जिसमेंप्रमुख-इक्तिशाफीतन्कीद कि सेरयत, आइनेम इब्राक, रियासती जम्मू और कश्मीर उर्दूअदब, जदीद काशीर शायरी और शिख-उल-आलम उल्लेखनीय है।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…
https://kashmirlife.net/in-hamidis-death-kashmir-lost-an-eminent-literary-critic-196405/
https://www.tribuneindia.com/news/jammu-kashmir/poet-hamidi-kashmiri-passes-away-at-86/704896.html
https://www.urdupoint.com/en/kashmir/jammu-and-kashmir-muslim-conference-condoles-517665.html
https://www.greaterkashmir.com/news/kashmir/former-kashmir-university-vc-hamidi-kashmiri-dies-at-86/307568.html