‘हाइवे टू ए 100 यूनिकॉर्न’ कार्यक्रम

प्रश्न-17 अक्टूबर, 2019 को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘हाइवे टू ए 100 यूनिकार्न’ कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
    null
  • 17 अक्टूबर, 2019 को राजस्थान के जयपुर में ‘हाइवे टू ए 100 यूनिकॉर्न’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार और माइक्रोसॉफ्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
  • यह कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट द्वारा युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने हेतु संचालित है।
  • राजीव (राजस्थान इनोवेशन) विजन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के आई स्टार्ट में पंजीकृत 90 स्टार्टअप में से माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 10 स्टार्टअप का चयन किया गया।
  • इन चयनित स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
  • ज्ञातव्य है कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ‘हाइवे टू ए 100 यूनिकॉर्न’ कार्यक्रम के तहत पूरे देश में द्वितीय श्रेणी के शहरों से 100 स्टार्टअप का चयन किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.lokvarta.net/emerging-10-startups-from-rajasthan-joint-partnership-of-government-of-rajasthans-istart-with-microsoft-startups/