हांगझोउ (चीन)

Hanggzhou (China)

प्रश्न-हाल ही में 19वें एशियाई खेल-2022 की मेजबानी किसे सौंपी गयी?
(a) बीजिंग
(b) गुआंगझोउ
(c) हांगझोउ
(d) जकार्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2015 को जनवादी गणराज्य चीन के झेजियांग प्रांत की राजधानी और सबसे बड़े शहर हांगझोउ (Hangzhou) को 19वें एशियाई खेल-2022 की मेजबानी सौंपी गयी।
  • 14-16 सितंबर के मध्य तुर्कमेनिस्तान के अशगाबत में आयोजित एशियाई ओलंपिक परिषद (Olympic Council of Asia) के 34वें साधारण सभा (General Assenbly) में यह निर्णय लिया गया।
  • ध्यातव्य है कि 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 के मध्य आयोजित होने वाले 18वें एशियाई खेल की मेजबानी संयुक्त रूप से जकार्ता व पालेमवंग शहर को सौंपी गयी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ocasia.org/News/IndexNewsRM.aspx?WKegervtea0it1GiqlTctw==
http://www.business-standard.com/article/news-ians/hangzhou-selected-to-host-2022-asian-games-115091600971_1.html