हवाई अड्डों पर प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध

HAWAI ADDON PAR PLASTIC VASTUON KE UPYOG PAR PRATIBANDH

प्रश्न-क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किए गए तीसरे पक्ष के आकलन के आधार पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कितने हवाई अड्डों को एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं से मुक्त घोषित किया गया है।
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 25
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2019 को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किए गए तीसरे पक्ष के आकलन के आधार पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 16 हवाई अड्डों को एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं से मुक्त घोषित किया गया है।
  • एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की प्रतिबंधित वस्तुओं में पेय पदार्थ पीने की नली (Straw) स्ट्रॉ प्लास्टिक कटलरी, प्लास्टिक प्लेट आदि शामिल हैं।
  • इन 16 हवाई अड्डों में इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, देहरादून, चंडीगढ़, बड़ोदरा, मदुरई, रायपुर, विजाग (विशाखापत्तनम), पुणे, कोलकाता और वाराणसी शामिल हैं।
  • क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया प्रतिवर्ष 1 मिलियन यात्रियों को संभालने वाले 34 हवाई अड्डों पर एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं के प्रतिबंध के कार्यान्वयन का आकलन/जांच करेगी, जो 31 जनवरी, 2019 तक पूरा हो जाएगा।
  • इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा लागत प्रभावी कार्बन शमन क्रिया को लागू करके ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने और सतत विकास के लिए एक पर्यावरण नीति तैयार की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aai.aero/sites/default/files/press_release_news/AAI%20bans%20single%20use%20plastic%20items%20at%20its%20airports.pdf