हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग विधेयक, 2018

प्रश्न-हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग विधेयक, 2018 मुख्यत: संबंधित है-
(a) राज्य में अनुसूचित जाति आयोग का गठन
(b) अनुसूचित जाति के आरक्षण कोटा में वृद्धि
(c) राज्य में कुछ अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करना।
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2018 को हरियाणा विधानसभा में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग विधेयक, 2018 पारित किया गया।
  • यह विधेयक राज्य में अनुसूचित जाति आयोग के गठन तथा उससे संबंधित या आनुषंगिक मामलों के संदर्भ में उपबंध करने हेतु पारित किया गया है।
  • यह आयोग अनुसूचित जातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रगति का मूल्यांकन करेगा।
  • इस आयोग के गठन से राज्य में सामाजिक, शिक्षा और आर्थिक पिछड़ेपन से पीड़ित लोगों को समाज के अन्य वर्गों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-vaidhaanasabhaa-maen-maanasauuna-satara-kae-antaima-daina-haraiyaanaa-raajaya
https://www.khaskhabar.com/local/haryana/chandigarh-news/news-chandigarh-news–haryana-state-scheduled-castes-commission-bill-2018-passed-with-several-bill-news-hindi-1-340602-KKN.html