हरियाणा में सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना

Implement solar based irrigation scheme in all districts Haryana CM

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा एकीकृत सौर आधारित सिंचाई योजना के क्रियान्वयन हेतु किस संस्था के प्रमुख की अध्यक्षता में समिति गठित की गई?
(a) हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी
(b) हरियाणा सिंचाई विभाग
(c) हरियाणा ऊर्जा निगम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों में सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना (Solar-based Micro Irrigation Schemes) राज्य के सभी 22 जिलों में लागू करना निर्देशित किया गया।
  • इस संबंध में रणनीति तैयार करने के लिए एक समिति गठित की गई।
  • जिसकी अध्यक्षता ‘हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी’ के प्रमुख (एचआरईडीए) को सौंपी गई।
  • वर्तमान में 24.65 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ यह योजना राज्य के 13 जिलों में 14 कैनाल आउटलेट्स में पायलट आधार (प्रायोगिक आधार) पर कार्यान्वित की जा रही है।
  • सौर आधारित सिंचाई प्रणाली न केवल बिजली और पानी को बचाएगी बल्कि किसानों के लिए किफायती साबित होगी।
  • योजना के तहत गांवों के अप्रयुक्त तालाब सूक्ष्म सिंचाई के लिए सौर पैनलों की स्थापना हेतु प्रयुक्त होंगे।
  • 2 जनवरी को ही हरियाणा के झज्जर एवं करनाल जिलों के क्रमशः सालाहवास (Salahwas) एवं इंदरी ब्लॉकों में सोलर पम्प सेट्स के द्वारा जलापूर्ति योजना कार्यान्वयन के दिशा निर्देश जारी किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 30 जुलाई, 2017 को पेहोवा के पास गमथला गरहू डेरा फतेह सिंह गांव में सौर ऊर्जा संचालित माइक्रो सिंचाई पायलट परियोजना का उद्घाटन किया था।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/implement-solar-based-irrigation-scheme-in-all-districts-haryana-cm-118010200776_1.html
https://www.eletimes.com/solar-based-micro-irrigation-scheme-implemented-districts-haryana
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/haryana-to-implement-solar-based-micro-irrigation-schemes-in-all-districts/62339356
http://medhajnews.in/power_and_infrastructure/news.php/nations-first-solar-based-micro-irrigation-project-launched-in-harayana–44695–hi