हरियाणा में रेल कोच मरम्मत कारखाने की आधारशिला

Rail Coach Refurbishment Factory at Sonipat to be Commissioned in 2020-2021

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाने की आधारशिला रखी। यह कारखाना कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) भिवंडी में
(b) कैथल में
(c) पलवल में
(d) सोनीपत में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री ने हरियाणा के सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाने की आधारशिला रखी।
  • इस कारखाने की स्थापना मॉडयूलर और प्री-फेब्रिकेटेड निर्माण तकनीक, आधुनिक मशीनरी और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं का उपयोग करके की जा रही है।




  • इस कारखाने का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तरी क्षेत्र में रेल कोच के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्मत और देखभाल की सुविधा मिलेगी।
  • प्रधानमंत्री ने सांपला में दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rail-coach-workshop-will-boost-industrial-development-in-haryana-pm-narendra-modi/articleshow/66138280.cms
http://railanalysis.in/rail-news/rail-coach-refurbishment-factory-sonipat-commissioned-2020-2021/