हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन (संशोधन) विधेयक, 2019

Haryana Enterprises Promotion (Amendment) Bill, 2019.
प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को संपन्न हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी प्रदान की गई। इस विधेयक में किस किस अधिनियम में संशोधन किया गया है?
(a) हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन अधिनियम, 2014
(b) हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन अधिनियम, 2015
(c) हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन अधिनियम, 2016
(d) हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन अधिनियम, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 अगस्त, 2019 को संपन्न हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस विधेयक में हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन अधिनियम, 2016 में संशोधन किया गया है।
  • इस संशोधन के तहत राज्य में उद्यमियों तथा उद्योगों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सुनिश्चितता हेतु मौजूदा उद्यमों को शामिल करने, पहले से ही स्वीकृत मंजूरी के नवीनीकरण, एकल खिड़की तंत्र के दायरे में सेवाओं और विभागों के विस्तार, लोचशील समय सीमा और नोडल अधिकारियों को शक्तियां प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/en/haryana-cabinet-which-met-under-the-chairmanship-of-chief-minister-mr-manohar-lal-here-today-143