हरियाणा-आंध्र प्रदेश के मध्य समझौता

Haryana signs MoU with Andhra to prepare citizen database

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा और आंध्र प्रदेश सरकार के मध्य किस उद्देश्य हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है?
(a) निवेश हेतु
(b) राज्य निवासी डाटा बेस तैयार करने हेतु
(c) अंतरराष्ट्रीय परिवहन संचालन हेतु
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2016 को हरियाणा राज्य के राज्य निवासी डाटा बेस (State Resident Data Base) को तैयार करने हेतु हरियाणा और आंध्र प्रदेश सरकार के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इससे केंद्रीकृत जनसंख्या डाटा बेस संकलन के आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के कुशल और प्रभावी कार्यान्वयन में मदद प्राप्त होगी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हरियाणा के प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, देवेंद्र सिंह और आंध्र प्रदेश के सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, विजयन ने हस्ताक्षर किए।

संबंधित तथ्य
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-signs-mou-with-andhra-to-prepare-citizen-database-116122900709_1.html