हंस तिलकोव्स्कीः जर्मन फुटबॉल गोलकीपर का निधन

Hans Tilkowski: German football goalkeeper dies
प्रश्न-फीफा वर्ल्ड कप 2022 निम्न में से किस देश में आयोजित किया जाएगा?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) अर्जेंटीना
(d) कतर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 जनवरी, 2020 को जर्मन फुटबॉल गोलकीपर हंस तिकोव्स्की का लंबी बीमारी के बाद 84 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • इनका जन्म 12 जुलाई 1935 को हुआ था।
  • हंस तिलकोव्स्की गोलकीपर के रूप में खेलते थे। वह पश्चिम जर्मन टीम में थे, जिसने 1966 का विश्वकप फाइनल 4-2 से इंग्लैंड के हाथों गंवा दिया था।
  • वर्ष 1966 का विश्वकप फाइनल वेम्बली स्टेडियम में पश्चिम जर्मनी एवं इंग्लैंड के मध्य खेला गया था, जिसमें अतिरिक्त समय में एक विवादित गोल के कारण इंग्लैंड 4-2 से जीता था।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2022 का फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/hans-tilkowski-1966-world-cup-goalkeeper-dies-84-1634490-2020-01-06