सड़क दुर्घटना पीड़ितों का चिकित्सा खर्च वहन करने की घोषणा

Gujarat Government to launch free treatment scheme for road accident victims

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्रत्येक सड़क दुर्घटना पीड़ितों को पहले 48 घंटे के पूर्व 50,000 रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को गुजरात सरकार द्वारा राज्य में प्रत्येक सड़क दुर्घटना पीड़ितों को पहले के 48 घंटे मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह सुविधा दुर्घटना पीड़ित को राज्य के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती करने पर प्रदान की जाएगी।
  • योजनान्तर्गत सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित पर 50,000 रुपए राशि तक के चिकित्सा व्यय का वहन करेगी।
  • गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री नितिन पटेल ने ‘मुफ्त उपचार योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • योजनान्तर्गत अन्य राज्य के लोगों या अन्य देशों के नागरिकों को भी मुफ्त उपचार सुविधा उपलब्ध होगी यदि वे सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं और राज्य के सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
  • इस योजना का उद्देश्य समय पर बेहतर उपचार प्रदान करना है और सड़क दुर्घटनाओं के कारण जीवन हानि को कम करना है।
  • यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी।
  • औसतन गुजरात में प्रतिवर्ष 29,300 दुर्घटनाएं होती हैं और ऐसी दुर्घटनाओं में 6,400 से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/gujarat-government-to-launch-free-treatment-scheme-for-road-accident-victims-1526625958-1
https://www.financialexpress.com/india-news/gujarat-to-bear-medical-expenses-of-road-accident-victims-from-tomorrow/1172034/
https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/gujarat-govt-to-bear-medical-expenses-of-road-accident-victims/articleshow/64098934.cms