सड़क दुर्घटना के संदर्भ में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट

6-12 may 2019 world road sefty week
प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष कितने मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है?
(a) 1.25 मिलियन
(b) 1.31 मिलियन
(c) 1.35 मिलियन
(d) 1.42 मिलियन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 5वें वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह (6-12 मई) के दौरान सड़क दुर्घटना के संदर्भ में एक रिपोर्ट पेश की।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष 1.35 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है।
  • और प्रतिवर्ष 50 मिलियन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार अधिकांशतः 5-29 वर्ष की आयु वर्ग के लोग ही सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।
  • ज्ञातव्य है कि डब्ल्यूएचओ ने सड़क सुरक्षा 2018 (Road Safety-2018) पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट दिसंबर, 2018, में जारी की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.who.int/roadsafety/week/2019/en/s

https://www.who.int/news-room/events/detail/2019/05/06/default-calendar/global-road-safety-week

https://communitymedicine4asses.com/2019/05/05/global-world-safety-week-6-to-12-may-2019-speak-up-to-save-lives/