स्विफ्ट (SWIFT) इंडिया की नई चेयरमैन

Ex-SBI chief is SWIFT India chairman

प्रश्न- पूर्व-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को निम्नलिखित में से किस कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) कोटक महिंद्रा
(b) स्विफ्ट इंडिया
(c) एचएसबीसी
(d) एचडीएफसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को पूर्व-एसबीआई प्रमुख अरुंधतिभट्टाचार्य को स्विफ्ट (SWIFT) इंडिया द्वारा बोर्ड का नयाचेयरमैन नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई।
  • स्विफ्ट (SWIFT)इंडिया, शीर्षभारतीय सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और स्विफ्ट (सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइडइंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन) का संयुक्त उद्यम है।
  • इस कंपनी द्वारा भारतीय वित्तीय समूह को उच्चक्वालिटी की घरेलू वित्तीय संदेश सेवा प्रदान किया जाता है।
  • स्विफ्ट (SWIFT) इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण शेट्टी हैं।

संबंधित लिंक…

https://www.thehindu.com/business/ex-sbi-chief-is-swift-india-chairman/article25712550.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/arundhati-bhattacharya-to-be-swift-india-chairman/articleshow/67018720.cms