स्विफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सम्मेलन, 2019

प्रश्न-9 मई, 2019 को स्विफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2019 को ‘स्विफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सम्मेलन, (SWIFT India and South Asia Regional Conference), 2019 का आयोजन मुंबई में किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय-‘‘संक्रमण में डिजिटलीकरण : नवाचार और साइबर सुरक्षा का भविष्य’’ (Digitisation in transition : The Future of innovation and cyber security) था।
  • स्विफ्ट, जो एक वित्तीय संदेश सेवा प्रदाता है, ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी।
  • इस सम्मेलन में वित्तीय संस्थानों, नियामकों, बाजार के बुनियादी ढांचे के विशेषज्ञों, बहुराष्ट्रीय निगमों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
  • जिसमें देश के वित्तीय बाजार से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य इंडस्ट्री लीडर्स, ओपिनियन बीडर्स के एक साथ लाना है जो देश में रुझानों के भविष्य को आकार देते है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत पहला देश है जहां SWIFT ने घरेलू बैंकिंग समुदाय के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/swift-india-and-south-asia-regional-conference-2019/articleshow/69591993.cms
https://www.swift.com/news-events/events/past-events/swift-india-and-south-asia-regional-conference-2019