स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन

Health Ministry With WHO

प्रश्न-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) 4 अप्रैल, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर मानव शृंखला बनाई
(2) विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोहों के अंतर्गत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए मिलकर कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।
(3) विश्व स्वास्थ्य दिवस, 2019 का शीर्षक है- स्वास्थ्य कवरेजः सभी के लिए, सभी जगह।
कूटः
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 3, 2 और 3
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2019 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोहों के अंतर्गत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए मिलकर कार्य करने और उपत्न्न खाइयों को पाटने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर इसी दिन एक मानव शृंखला बनाई।
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस, 2019 का शीर्षक है-सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेजः सभी के लिए, सभी जगह।
  • उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत में 17,000 से अधिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केंद्र काम कर रहे हैं, जो प्रजनन और बच्चों के स्वास्थ्य, संचारी रोगों की वर्तमान सेवाओं के साथ गैर-संचारी रोगों के लिए सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि हर वर्ष 7 अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
  • 7 अप्रैल, 2019 को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर न्याय और एकजुटता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.expresshealthcare.in/news/health-ministry-with-who-forms-solidarity-human-chain/410679/

http://www.uniindia.com/~/health-ministry-forms-solidarity-human-chain-reaffirms-commitment-towards-universal-health-care/India/news/1551798.html