स्वाइन फ्लू इंफ्लूएंजा का बढ़ता कहर

प्रश्न- स्वाइन फ्लू जिसे एच1एन1 (HINI) के नाम से भी जाना जाता है को किस वर्ष सर्वप्रथम इस वायरस को सुअर में चिन्हित किया गया था?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 2009
(d) 2006
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत सरकार के आधिकारिक स्रोत के अनुसार इस वर्ष 2015 में भारत में स्वाइन फ्लू से 20 फरवरी, 2015 तक लगभग 624 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
  • इस वर्ष 20 फरवरी, 2015 तक लगभग 11,000 व्यक्ति देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमित पाए गए हैं।
  • स्वाइन फ्लू ‘इंफ्लूएंजा’ कुल के अंतर्गत शूकर इंफ्लूएंजा विषाणुओं (Swine Influenza Virus) द्वारा फैलाया गया एक संक्रमण है। इस वायरस को H1N1 विषाणु कहा जाता है।
  • स्वाइन इंफ्लुएंजा (स्वाइन फ्लू) सुअरों के बीच होने वाली एक सांस (Respiratory) की बीमारी है जो कि इंफ्लुएंजा ए (A Influenza Virus) वायरस से होती है।
  • सर्वप्रथम इंफ्लुएंजा ए वायरस (AH1N1) को वर्ष 1930 में सुअर में बीमारी उत्पन्न करने के कारण के रूप में चिह्नित किया गया था।
  • वर्ष 1998 में H3 N2 वायरस भी सुअरों में पाया गया। अभी तक सुअरों से चार मुख्य ए-इंफ्लुएंजा वायरस के उपप्रकारों को पृथक किया गया जो H1N1, H1N2, H3N1, तथा H3N2 हैं।
  • स्वाइन फ्लू के वायरस मुख्य रूप से सुअरों के निकट संपर्क के माध्यम से फैलते हैं।
    मनुष्यों में स्वाइन फ्लू
  • मनुष्यों में स्वाइन फ्लू का संक्रमण मुख्य रूप से सुअरों से प्रत्यक्ष संबंध रखने वाले मनुष्यों से फैलने की संभावना रहती है। यह ज्यादातर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।
    स्वाइन फ्लू के लक्षण
  • स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रकट होने में 1-4 दिन लगता है। इसके लक्षण इंफ्लुएंजा के समान हैं, जो इस प्रकार हैं-बुखार, सिरदर्द, नाक बहना, गले में खराश, सांस या खांसी की तकलीफ, भूख में कमी, उल्टी या दस्त।
  • स्वाइन फ्लू के प्रसार को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका अच्छे स्वास्थ्य को अपनाना है। इंफ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण को भी अपनाया गया है।
    बचाव के उपाय
  • लगातार हाथ-धोना, चेहरे को हाथ से छूने से बचना, दिन में 2-3 बार गर्म नमक पानी से गरारा करना, हर दिन कम से कम एक बार गर्म नमक पानी से नाक साफ करना, विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों से अपने प्राकृतिक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देना, गर्म तरल पदार्थों (चाय, कॉफी आदि) का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना, इत्यादि।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वाइन फ्लू के लिए एक हेल्पलाइन नं. 011-23921401 जारी किया है। इस पर स्वाइन फ्लू से संबंधित और सहायता प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indiaenvironmentportal.org.in/category/18777/thesaurus/swine-flu/
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-reels-under-worst-swine-flu-outbreak-in-five-years/article1-1317901.aspx
http://www.reuters.com/article/2013/01/25/us-flu-h1n1-pandemic-idUSBRE90O0T720130125
http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/h1n1fluswineflu.html