स्वदेश निर्मित टारपीडो लांच एवं रिकवरी पोत भारतीय नौसेना में शामिल

Indigenous torpedo launch and recovery vessels into the Indian Navy

प्रश्न-हाल ही में विशाखापत्तनम के नौसेना बेस में आयोजित एक समारोह में किस स्वदेश निर्मित टारपीडो लांच एवं रिकवरी पोत को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
(a) आईएनएस सरयू
(b) आईएनएस त्रिकंद
(c) आईएनएस कावेरी
(d) आईएनएस अस्त्रधारिणी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2015 को विशाखापत्तनम के नौसेना बेस में आयोजित एक भव्य समारोह में स्वदेश निर्मित टारपीडो लांच एवं रिकवरी पोत ‘आईएनएस अस्त्रधारिणी’ भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
  • इसका प्रारूप एनएसटीएल, मैसर्स शोफ्ट शिपयाई और आईआईटी खड़कपुर के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया।
  • इस जहाज की प्रणाली का 95 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी प्रारूप का है।
  • 50 मी. की लंबाई वाला यह पोत 15 समुद्री मील तक की गति प्राप्त करने में सक्षम है।
  • इसमें आधुनिक विद्युत उत्पादन और वितरण नेविगेशन और संचार प्रणाली भी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41223