स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

India’s DRDO Test Fires New Man-Portable Anti-Tank Guided Missile System
प्रश्न-11 सितंबर, 2019 को डीआरडीओ ने मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का कहां सफल परीक्षण किया?
(a) जैसलमेर
(b) चांदीपुर
(c) पोखरण
(d) कुर्नूल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 सितंबर, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मैन पोर्टेबल (मनुष्यों द्वारा उठाई जाने वाली) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का कुर्नूल, आंध्र प्रदेश में सफल परीक्षण किया।
  • यह देश में ही विकसित कम वजनी, ‘दागो और भूल जाओ’ की तकनीक वाली मिसाइल है।
  • यह मिसाइल अत्याधुनिक इंफ्रारेड इमेजिंग अन्वेषक (Infoared Imaging Seeker) और उन्नत एवियोनिक्स (Advanced Avionics) तकनीक से सुसज्जित है।
  • इस सफल परीक्षण के परिणामस्वरूप यह मिसाइल जल्द ही सेना में शामिल हो सकती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/drdo-successfully-tests-indigenous-anti-tank-missile/article29394941.ece

https://thediplomat.com/2019/09/indias-drdo-test-fires-new-man-portable-anti-tank-guided-missile-system/