स्वच्छ सागर-2018 अभ्यास

प्रश्न-भारतीय तटरक्षक बल द्वारा ‘‘स्वच्छ सागर-2018’’ अभ्यास कहां पर आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को भारतीय तटरक्षक (ICG) द्वारा पोर्ट ब्लेयर में ‘‘स्वच्छ सागर-2018’’ नामक क्षेत्रीय स्तर पर समुद्री तेल प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास का आयोजन किया गया।
  • यह समुद्र में खनिज तेल के बह जाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने की तैयारी से संबंधित था।
  • तटरक्षक जहाज विश्वस्त, विजिथ, राजवीर, राजश्री एवं चेतक हेलीकाप्टर ने इस अभ्यास में भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय जल में तेल प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए भारतीय तटरक्षक बल (ICG) नामित प्राधिकारी हैं।
  • ध्यातव्य है कि इस प्रकार की आपदा को संभालने के लिए भारत में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो मुंबई, चेन्नई एवं पोर्ट ब्लेयर में अवस्थित हैं।
  • भारतीय तटरक्षक बल (ICG) रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…

https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/my+khabar+hindi-epaper-mykrhin/svacch+sagar+2018+bharatiy+tat+rakshak+port+bleyar+se+samudr+me+vyayam+ka+aayojan+kiya-newsid-103338412