स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप

uttar pradesh swachh vayu mobile app
प्रश्न-14 अक्टूबर, 2019 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप’ का लोकार्पण किया?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 14 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के नेटवर्क की सहायता से प्रभावी क्रियान्वयन विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन आई.आई.टी. कानपुर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य विभागों तथा संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप’ का लोकार्पण तथा मेरठ शहर के अंतर्गत 3 स्वचालित सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता अनुश्रवण केंद्रों का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने 9 क्षेत्रीय पर्यावरण अनुश्रवण कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की घोषणा भी की।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देश के कुल 101 शहरों को प्रमुख वायु प्रदूषणकारी शहरों के रूप में चिह्नित किया गया, जिनमें उत्तर प्रदेश के 15 शहर शामिल हैं।
  • इन 15 शहरों (आगरा, प्रयागराज, अनपरा, बरेली, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, नोयडा, रायबरेली एवं वाराणसी) वायु नियंत्रण कार्ययोजना लागू की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5da462a7-f6a0-4613-bce7-33d80af72573.pdf

https://www.amarujala.com/lucknow/up-cm-yogi-adityanath-says-india-can-solve-environmental-problem-in-national-clean-air-program