स्वच्छ महोत्सव, 2019

प्रश्न-6 सितंबर, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2018-19 के लिए स्वच्छता कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु किस मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय का पुरस्कार प्रदान किया?
(a) नागर विमानन मंत्रालय
(b) रेल मंत्रालय
(c) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2019 को स्वच्छ महोत्सव, 2019 का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस महोत्सव का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने किया।
  • इस महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2018-19 के लिए स्वच्छता कार्य योजना के कार्यान्वयन हेतु भारतीय रेल मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ मंत्रालय का पुरस्कार प्रदान किया।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थल का पुरस्कार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसटी), मुंबई तथा श्री माता वैष्णव देवी मंदिर (जम्मू एवं कश्मीर) को प्रदान किया गया।
  • वर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण के तीन सबसे स्वच्छ स्टेशनों जोधपुर, जयपुर और तिरुपति को भी पुरस्कृत किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193037
http://www.uniindia.com/swachh-mahotsav-award-to-tirupati-railway-station/south/news/1721165.html
http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/Swachh%20Mahotsav-2019%20-%206th%20Sept%20(1).pdf