‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बढ़ावा देने हेतु माइक्रोसॉफ्ट की परियोजना

प्रश्न-हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने भारत के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बढ़ावा देने हेतु कौन सी परियोजना शुरू की?
(a) स्वच्छता सहयोग
(b) स्वच्छ जीवन
(c) स्वच्छ धरा
(d) संगम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2019 को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट संगम के अंतर्गत देश भर के अधिकारियों को स्वच्छ भारत ई-लर्निंग पोर्टल पर प्रशिक्षित करने हेतु आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ भागीदारी की।
  • प्रोजेक्ट संगम एक क्लाउड-होस्टेड, मोबाइल-फर्स्ट कम्युनिटी लर्निंग प्लेटफार्म है। इसने स्वच्छ भारत ई-लर्निंग पोर्टल पर 4000 से अधिक शहरों में 110000 से अधिक नगरपालिका के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है।
  • उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था।
  • इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर, 2019 तक (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती) ‘स्वच्छ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस अभियान का लक्ष्य देश के हर परिवार को शौचालय सहित स्वच्छता-सुविधा उपलब्ध कराना, ठोस और द्रव अपशिष्ट निपटान व्यवस्था, गांव में सफाई और सुरक्षित तथा पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध कराना है।
  • स्वच्छ भारत मिशन दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छता कार्यक्रम में से एक है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://news.microsoft.com/en-in/microsoft-project-sangam-swacch-bharat-mission/