स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 नए स्वच्छ स्थल शामिल

Centre Takes Ten New Swachh Iconic Places under Swachh Bharat Mission

प्रश्न-हाल ही में ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के अंतर्गत 10 नए महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल करने घोषणा की। कौन-सा स्थल इसमें शामिल नहीं है?
(a) गंगोत्री
(b) यमुनोत्री
(c) स्वर्णमंदिर
(d) वैजनाथ धाम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2017 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की पहल स्वच्छ महत्वपूर्ण स्थल के संबंध में दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक कटरा, जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी श्राइन में आयोजित हुई।
  • इस अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दूसरे चरण के अंतर्गत 10 नए महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल करने की घोषणा की।
  • दूसरे चरण के अंतर्गत शामिल 10 महत्वपूर्ण स्थल निम्न हैं-गंगोत्री, यमुनोत्री, महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन), चारमीनार (हैदराबाद), चर्च एंड कॉन्वेंट ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी (गोवा), आदि शंकराचार्य निवास (कालडी एर्नाकुलम), गोमतेश्वर, (श्रवणबेलगोला), वैजनाथ धाम (देवधर), गया तीर्थ (बिहार) और सोमनाथ मंदिर (गुजरात)।
  • ध्यातव्य है कि पहले चरण में शामिल 10 महत्वपूर्ण स्थल अजमेर शरीफ दरगाह, सीएसटी (मुंबई), स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), कामव्या मंदिर (असम), मणिकर्णिका घाट (वाराणसी), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), श्री माता वैष्णों देवी (कटरा, जम्मू-कश्मीर) श्री जगन्नाथ मंदिर (पुरी, ओडिशा), ताजमहल (आगरा) और तिरूपति मंदिर (तिरूमला) हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60614
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161282
https://twitter.com/nstomar/status/856881543964446720