स्वच्छता एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019

Raigarh municipal corporation wins Swachhata Excellence awards 2019

प्रश्न-15 फरवरी, 2019 को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019 की घोषणा की गई। इसमें किस नगर निगम ने पहला पुरस्कार जीता?
(a) रायगढ़ नगर निगम
(b) लखनऊ नगर निगम
(c) अबिंकापुर नगर निगम
(d) कुंभकोणम नगर-निगम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2019 को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छता एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019’ की घोषणा की गई।
  • इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ नगर निगम को ‘स्वच्छता एक्सीलेंस अवॉर्ड’ प्रदान किया गया।
  • जबकि अंबिकापुर नगर निगम (छत्तीसगढ़) एवं कुंभकोणम (Kumbakonam) नगर निगम (तमिलनाडु) ने क्रमशः दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार जीता।
  • ये तीनों विजेता नगर निगम AMRUT शहर के अंतर्गत आते हैं।
  • मिलियन प्लस शहरों के लिए, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने पुरस्कार जीता है।
  • आंकांक्षी जिलों के लिए चास (Chas) नगर निगम (झारखंड) को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • जशपुर नगर (छत्तीसगढ़) की नगर पालिका परिषद, मलप्पुरम नगर पालिका परिषद (केरल) और नगर पालिका परिषद सूरजपुर (छत्तीसगढ़) ने ‘सांविधिक श्रेणी’ में पुरस्कार जीता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/raigarh-municipal-corporation-wins-swachhata-excellence-awards-2019-119021501218_1.html

https://www.businesstoday.in/pti-feed/raigarh-municipal-corporation-wins-swachhata-excellence-awards-2019/story/319211.html