स्मार्ट सिटीन मिशन टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी

Smart Cities Mission Technology Showcase

प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को स्मार्ट सिटीज मिशन टेक्नोलॉजी प्रदर्शन का आयोजन कहां किया गया?
(a) बंगलुरू में
(b) नई दिल्ली में
(c) पुणे में
(d) गुरुग्राम में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2019 को स्मार्ट सिटीज मिशन टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी का आयोजन पुणे, महाराष्ट्र में किया गया।
  • इस प्रदर्शनी का आयोजन स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा इन्वेस्ट इंडिया और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की साझेदारी में किया गया।
  • पुणे स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इस आयोजन के लिए मेजबान स्मार्ट सिटी थी।
  • इस आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य चार फोकस क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों को सामने लाना था।
  • इन चार फोकस क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन, परिवहन और गतिशीलता (Mobility), जल, प्रदूषण प्रबंधन, स्वच्छता तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा (स्वास्थ्य, शिक्षा और नागरिक जुड़ाव) शामिल है।
  • स्टार्ट-अप और राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुसंधान प्रयोशालाओं ने स्मार्ट सिटी के सीईओ को चर्चा के दौरान अपने समाधान पेश किए।
  • इस पहल को और अधिक बढ़ावा देने हेतु इन्वेस्ट इंडिया तथा आवास शहरी कार्य मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के साथ देश के अन्य क्षेत्रों में इसी प्रकार की टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/smart-cities-mission-technology-showcase-program-held-in-pune-119090600713_1.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/smart-cities-mission-technology-showcase-program-held-in-pune20190906155358/