स्मार्ट गांव अभियान

PUNJAB CABINET APPROVES RS.384.40 CR ‘SMART VILLAGE CAMPAIGN’

प्रश्न-29 जनवरी, 2019 को किस राज्य सरकार द्वारा 384.40 करोड़ रुपये की ग्रामीण विकास योजना ‘स्मार्ट गांव अभियान’ को मंजूरी प्रदान की गई।
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2019 को पंजाब सरकार द्वारा 384.40 करोड़ रुपये की ग्रामीण विकास योजना ‘स्मार्ट गांव अभियान’ को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह राशि गांवों में बुनियादी ढांचे के निर्माण और आवश्यक सुविधाएं (स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण आदि) प्रदान करने के लिए चल रहे कार्यों को पूरा करने हेतु मंजूर की गई है।
  • यह योजना 14वें वित्त आयोग और मनरेगा के कार्यों से प्राप्त धनराशि से वित्तपोषित की जाएगी।
  • स्मार्ट गांव के तहत प्रत्येक विधायक को पांच करोड़ रुपये की ग्रांट दी जाएगी।
  • स्मार्ट गांव अभियान का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के पूरक और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार लाना है।
  • पंजाब में कुल 13,276 गांव हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://punjab.gov.in/key-initiative?view=show&pp_id=34580

http://www.uniindia.com/~/punjab-cabinet-approves-rs-384-40-cr-smart-village-campaign/States/news/1482219.html

https://www.jagran.com/punjab/chandigarh-384-crores-approved-for-smart-village-18902585.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/pb-govt-okays-smart-village-campaign-worth-rs-385-cr-119012900902_1.html