स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार का सफल उड़ान परीक्षण

DRDO successfully flight tests Smart Anti-Airfield Weapon

प्रश्न-23 दिसंबर, 2016 को किस के द्वारा स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार का सफल उड़ान परीक्षण किया गया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय थलसेना
(c) रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2016 को रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारतीय वायुसेना के एक विमान से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार (Smart Anti-Airfield Weapon: SAAW) का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं विकसित 120 किलोग्राम वर्ग का अत्याधुनिक श्रेणी (Smart Class) का हथियार है।
  • इसे रक्षा एवं अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह 100 किमी. के दायरे में बेहद सटीक तरीके से जमीनी लक्ष्य पर निशाना लगाने में सक्षम है।
  • उड़ान की पूरी अवधि के दौरान आईटीआर पर राडार एवं टेलीमैट्री ग्राउंड स्टेशनों द्वारा कैप्टिव और रिलीज परीक्षणों को ट्रैक किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155817
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56781
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-drdo-successfully-tests-smart-anti-airfield-weapon-641784.html
http://idrw.org/breaking-drdo-successfully-flight-tested-smart-anti-airfield-weapon-saaw/