स्पोर्टस्टार एसेस अवॉर्ड्स, 2020

Sportstar ACES Awards 2020
प्रश्न-13 जनवरी, 2020 को मुंबई में आयोजित समारोह में स्पोर्टस्टार एसेस अवॉर्ड्स, 2020 प्रदान किए गए। इस पुरस्कार के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड पी.वी. सिंधु, (बैडमिंटन) को प्रदान किया गया।
(b) लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कृष्णामचारी श्रीकांत को प्रदान किया गया।
(c) चेयरमैन च्वॉइस अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को दिया गया।
(d) स्पेशल जूरी अवॉर्ड पंकज आडवाणी को प्रदान किया गया।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 जनवरी, 2020 को मुंबई में आयोजित समारोह में स्पोर्टस्टार एसेस अवॉर्ड्स, 2020 (दूसरा संस्करण) प्रदान किया गया।
  • पुरस्कार विजेताओं का चयन सुनील गावस्कर की अध्यक्षता में गठित पैनल द्वारा किया गया।
  • इस पैनल में द हिंदू ग्रुप के चेयरमैन एन.राम, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एम.एम. सोमया, ओलंपियन अंजलि भागवत व अर्पणा पोपट और शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद शामिल थे।
  • प्रदत्त पुरस्कार और उसके विजेता हैं-
  • स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड-पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-कपिलदेव (पूर्व क्रिकेटर)
  • चेयरमैन च्वाइस अवॉर्ड-स्टीव स्मिथ (क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया)
  • कोच ऑफ द ईयर-पुलेला गोपीचंद (बैडमिंटन), आर.बी. रमेश (शतरंज)
  • स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर (क्रिकेट)-रोहित शर्मा
  • स्पोर्ट्स वुमैन ऑफ द ईयर (क्रिकेट)-स्मृति मंधाना
  • स्पोर्ट्स वुमैन ऑफ द ईयर (टीम स्पोर्ट्स)-दीप ग्रेस एक्का (हॉकी)
  • यंग एथलीट ऑफ द ईयर (महिला-मेहुली घोष (शूटर)
  • यंग एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष)-रमेश बाबू प्रागानंदा (शतरंज) और इसो अल्बेन (ESOW Alben) (साइक्लिस्ट)
  • स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर-मनप्रीत सिंह (हॉकी)
  • स्पोर्टस्टार टीम ऑफ द ईयर-भारतीय क्रिकेट टीम
  • विशेष मान्यता पुरस्कार (Special Recognition Award) लिएंडर पेस (टेनिस)
  • बेस्ट स्टेट फॉर द प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स-ओडिशा (दूसरी बार)
  • स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (व्यक्तिगत खेल)-बजरंग पूनिया (रेसलिंग)
  • स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर (व्यक्तिगत खेल)-कोनेरू हंपी (शतरंज) और अपूर्वी चंदेला (शूटिंग)
  • स्पेशल जूरी अवॉर्ड-पंकज आडवाणी (बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी)
  • स्पोर्टसवुमैन ऑफ द ईयर (रैकेट स्पोर्ट)-बी.साई प्रणीत (बैडमिंटन)
  • स्पोर्टस वुमैन ऑफ द ईयर (रैकेट स्पोर्ट) पी.वी. सिंधू (बैडमिंटन)
  • स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (ट्रैक एंड फील्ड) अविनाश साबले (एथलीट)
  • स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर (ट्रैक एंड फील्ड)-अन्नु रानी (भाला फेंक)
  • स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर (पैरा स्पोर्ट्स)-प्रमोद भगत (पैरा शटलर)
  • स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर (पैरा स्पोर्ट्स)-एकता भ्यान (पैरा एथलीट)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/aces-awards/sportstar-aces-awards-2020-live-rohit-sharma-kohli-kapil-dev-sindhu-india-cricket-ganguly-leander-steve-smith-mumbai/article30557688.ece

https://sportstar.thehindu.com/aces-awards/aces-awards-2020-pv-sindhu-rohit-sharma-kapil-dev-sourav-ganguly-rohit-sharma-smriti-mandhana-trident-hotel-mumbai/article30562065.ece