स्पेस एक्स द्वारा 64 उपग्रहों का प्रक्षेपण

SpaceX launched 64 satellites

प्रश्न-हाल ही में किस निजी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा एक साथ 64 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है?
(a) स्पेस एक्स
(b) फाल्कन
(c) एयरबस
(d) बिदोऊ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    null
  • 3 दिसंबर, 2018 को अमेरिका के निजी क्षेत्र कीअंतरिक्ष कंपनी एजेंसी स्पेस एक्स (Space X) द्वारा एक साथ 64 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  • गौरतलब है कि यह अमेरिकी इतिहास में एक साथ प्रक्षेपित (64 उपग्रह) किए जाने वाली सर्वाधिक संख्या है।
  • ध्यातव्य है कि एक साथ सर्वाधिक उपग्रह प्रक्षेपित करने का रिकॉर्डभारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) के पास है, जो एक साथ 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर चुकी है।
  • वर्ष 2018 में यह प्रक्षेपण स्पेस एक्स (SpaceX) का 19वां प्रक्षेपण था, जिसने पिछलेरिकॉर्ड 18 प्रक्षेपण को पीछे छोड़ दिया है।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिका के निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स (SpaceX) का गठन 6 मई, 2002 को एलन मस्क द्वारा किया गया था। इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्नियामें है।

लेखक-धीरेंद्रत्रिपाठी

संबंधित लिंक…

https://edition.cnn.com/2018/12/03/tech/spacex-record-sso-a-mission/index.html

https://www.space.com/42604-spacex-falcon9-ssoa-launch-webcast.html