स्पेस एक्स के बीएफआर रॉकेट का नया नाम

प्रश्न-एलन मस्क द्वारा स्पेस एक्स के बीएफआर रॉकेट का नया नाम क्या दिया गया है?
(a) स्टारशिफ
(b) स्टारशिप
(c) स्पेशशिप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने बिग फाल्कन रॉकेट (बीएफआर) को ‘स्टारशिप’ नाम दिया है।
  • एलनमस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स एक ऐसे अंतरिक्ष यान पर काम कर रही है जो मनुष्यों को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए डिजाइन किया गया है।



  • अंतरिक्ष यान में तकनीकी रूप से दो भाग हैं-यात्रियों और मालवाहक वाले भाग को ‘स्टारशिप’ और रॉकेट बूस्टर को ‘सुपर हेवी’ कहा जाएगा।
  • जापानी अरबपति यूसुकू माजावा ने जहाज पर यात्रा करने वाले पहले यात्री होने के लिए साइनअप किया।
  • रॉकेट सिस्टम का निर्माण करने में करीब 5 अरब डॉलर खर्च होंगे।

[राजेश कुमार सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.space.com/42499-spacex-bfr-mars-spaceship-name-change.html
https://techcrunch.com/2018/11/19/elon-musk-just-renamed-spacexs-big-f-rocket/