स्पेनिश सुपर कप-2015

Spanish Super Cup

प्रश्न-स्पेनिश सुपर कप-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) बार्सीलोना
(b) एथलेटिक बिल्बाओ
(c) रियल मैड्रिड
(d) एटलेटिको मैड्रिड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2015 में दो चरणीय स्पेनिश सुपर कप (Super Copa de Espana) एथलेटिक बिल्बाओ (2014-15 कोपा डेल रे की उपविजेता) और बार्सीलोना (2014-15 की कोपा डेल रे व ला लीगा की विजेता) फुटबॉल क्लबों के मध्य खेला गया।
  • 14 अगस्त को पहले चरण में एथलेटिक बिल्बाओ ने बार्सीलोना को 4-0 से हराकर व 17 अगस्त को दूसरे चरण में 1-1 की बराबरी पर रहते हुए कुल 5-1 के अंतर से खिताब जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि एथलेटिक बिल्बाओ ने 31 वर्ष बाद यह खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.flashscore.com/soccer/spain/super-cup/
http://www.bbc.com/sport/0/football/33969001
http://www.theguardian.com/football/2015/aug/17/athletic-bilbao-barcelona-spanish-super-cup
http://uk.reuters.com/article/2015/08/17/uk-soccer-spain-supercup-idUKKCN0QM24L20150817