स्नैपडील द्वारा फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया गया

प्रश्न- निम्न में से कौन ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट स्नैपडील के संस्थापक हैं?
(a) कुणाल बहल तथा रोहित बंसल
(b) कुणाल शाह तथा संदीप टंडन
(c) सचिन बंसल तथा बिन्नी बंसल
(d) जेफ बेजोस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2015 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने भारत में तेजी से प्रगति करने वाली ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट फ्रीचार्ज का अधिग्रहण कर लिया।
  • इस अधिग्रहण के साथ स्नैपडील 40 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल वाणिज्य फर्म बन गई है।
  • अपने बढ़ते उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए स्नैपडील कई वित्तीय सेवाएं तथा मोबाइल रिचार्ज सहित अन्य सेवाओं की विस्तृत शृंखला पेश करेगी।
  • फ्रीचार्ज की स्थापना वर्ष 2010 में कुणाल शाह तथा संदीप टंडन द्वारा की गई थी।
  • फ्रीचार्ज का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में है।
  • स्नैपडील की स्थापना वर्ष 2010 में कुणाल बहल तथा रोहित बंसल ने की थी।
  • वर्तमान में स्नैपडील 50,000 से अधिक व्यापारी/ब्रांडों के साथ 20 मिलियन से अधिक सदस्य (जो कि देश के प्रत्येक 6 इंटरनेट उपयोगकर्ता में से 1 हैं) और 4000 से अधिक नगरों और शहरों में ग्राहकों की खरीदारी जरूरतों को पूरा करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://blog.snapdeal.com/snapdeal-acquires-freecharge-to-become-the-largest-mobile-commerce-company-in-india/
http://www.thehindu.com/business/snapdeal-acquires-freecharge/article7081103.ece