स्त्री स्वाभिमान पहल

STREE SWABHIMAN INITIATIVES

प्रश्न-हाल ही में सीएससी महिला वीएलई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2018 को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय द्वारा स्त्री स्वाभिमान ड्राइव के अंतर्गत नई योजना शुरू किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित सीएससी महिला वीएलई (Village Level Entrepreneur) राष्ट्रीय सम्मेलन में की गई।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया।
  • इस नई पहल को मंत्रालय और सीएससी द्वारा महिलाओं के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और बनाए रखने के साथ ही स्वच्छ स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पेश किया गया है।
  • नई पहल के तहत केंद्र सरकार का उद्देश्य देश के ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों के बीच पर्यावरण अनुकूल सेनेटरी पैड का वितरण करना है।
  • इस नई ड्राइव के तहत उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी, जो 5-7 महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने में भी मददगार होगी।
  • सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के समन्वय में केंद्र सरकार द्वारा नए अभियान और पहल को लागू किया जाएगा।
  • संपूर्ण परियोजना को देश के भीतर ही जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा।
  • सीएससी द्वारा निर्मित नए पैड अधिक पर्यावरण के अनुकूल और सस्ते होगें।
  • स्त्री स्वाभिमान परियोजना के तहत देशभर के सीएससी में सूक्ष्म सेनेटरी नेपकिन विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जा रही हैं जिनका संचालन मुख्यतः महिला उद्यमियों के हाथों में है।
  • वर्तमान में लगभग 15 सेनेटरी पैड नेपकिन इकाइयां देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं।

संबंधित लिंक
http://www.cscacademy.org/static/frontend/overview-stree-swabhiman.php
http://www.pmawasyojana.co.in/stree-swabhiman-scheme-csc-women-health-free-sanitary/