स्तनपान कराने में राज्यों की स्थितिः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट

प्रश्न-भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित हेल्थ केयर स्कीम, ‘आयुष्मान भारत’ को लांच किया गया था-
(a) 1 अप्रैल, 2018
(b) 23 सितंबर, 2018
(c) 14 नवंबर, 2018
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2019 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्तनपान तथा शिशु और बाल पोषण प्रथाओं से संबंधित एक रैंकिंग जारी की।
  • इस रैंकिंग को तीन संकेतकों के आधार पर एक समग्र स्कोर तैयार करके विकसित किया गया है।
  • ये तीन संकेतक हैं-स्तनपान की प्रारंभिक शुरूआत (Early Initiation of breast feeding), छः महीने के लिए विशेष स्तनपान (Exclusive breast feeding for six months) और छः से आठ महीने की उम्र में पूरक आहार (Complimentary feeding) शामिल हैं।
  • रैंकिंग में मणिपुर शीर्षस्थ राज्य है।
  • रैंकिंग में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार सबसे निचले पायदान पर हैं।
  • साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Manipur-tops-in-Breastfeeding%2C-Infant-%26-Young-Child-Feeding-Practices&id=369811
https://indianexpress.com/article/parenting/health-fitness/manipur-leads-delhi-trails-in-breastfeeding-practices-heres-why-your-baby-needs-breast-milk-5891754/