स्टेशन स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट,2019

station cleanliness survey report 2019
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘स्टेशन स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट’ जारी की। इसके अनुसार, एनएसजी (NSG) श्रेणी के स्टेशनों में से देश का कौन-सा स्टेशन सबसे स्वच्छ है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) हरिद्वार
(d) सूरतगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘स्टेशन स्वच्छता सर्वे रिपोर्ट’ (गैर-उपशहरी एवं उपशहरी स्टेशनों का स्वच्छता आकलन, 2019) जारी किया।
  • इस रिपोर्ट में शामिल 720 स्टेशनों को दो श्रेणियों- गैर-उपशहरी ग्रेड (NSG: Non-Suburban Grade) एवं उपशहरी ग्रेड (SG: Suburban Grade) में बांटकर स्वच्छता का आंकलन किया गया है।
  • गैर-उपशहरी श्रेणी में कुल 611 स्टेशनों को शामिल किया गया है।
  • जबकि उपशहरी श्रेणी में कुल 109 (3 मेट्रो रेलवे, कोलकाता) स्टेशनों को शामिल किया गया है।
  • एनएसजी श्रेणी के 5 सबसे स्वच्छ स्टेशन हैं-

   1. जयपुर, उत्तर पश्चिमी रेलवे

   2. जोधपुर, उत्तर पश्चिमी रेलवे

   3. दुर्गापुरा, उत्तर पश्चिमी रेलवे

   4. जम्मूतवी, उत्तर रेलवे

   5. गांधी नगर-Jp, उत्तर पश्चिमी रेलवे

  • एसजी (SG) श्रेणी के स्टेशनों में 5 सबसे स्वच्छ स्टेशन हैं-

   1. अंधेरी (मुंबई), पश्चिमी रेलवे

   2. विरार (मुंबई), पश्चिमी रेलवे

   3. नायगांव (मुंबई), पश्चिमी रेलवे

   4. कांदीवली (मुंबई), पश्चिमी रेलवे

   5. संत्रगाची (कोलकाता), दक्षिण पूर्वी रेलवे

  • एनएसजी श्रेणी के स्टेशनों में सुधार करने में शीर्ष 5 स्टेशन हैं-

   1. फैजाबाद (उ.प्र.)

   2. अयोध्या (उ.प्र.)

   3. न्यू फरक्का (पश्चिम बंगाल)

   4. फाफूंद (औरैया, उ.प्र.)

   5. सासाराम जंक्शन (बिहार)

  • 5 सबसे स्वच्छ रेलवे जोन इस प्रकार हैं-

   1. उत्तर पश्चिमी रेलवे

   2. दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे

   3. पूर्वी मध्य रेलवे

   4. दक्षिण मध्य रेलवे

   5. दक्षिण पश्चिमी रेलवे

   लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/cleanliness-survey-jaipur-jodhpur-durgapura-emerge-top-three-ranking-railway-stations/articleshow/71407203.cms?from=mdr

https://timesofindia.indiatimes.com/india/six-stations-in-rajasthan-among-top-10-in-railway-cleanliness-survey/articleshow/71414426.cms