स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट, 2019

प्रश्न-3 अप्रैल, 2019 को जारी स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट, 2019 के अनुसार वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण कारण भारत में कितने मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हुई?
(a) 1.2 मिलियन
(b) 1.3 मिलियन
(c) 1.5 मिलियन
(d) 1.6 मिलियन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2019 को अमेरिका के दो संस्थान हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट एवं इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) ने विश्वभर में वायु की गुणवत्त्ता से संबंधित स्टेड ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट, 2019 (State of Global Air Report) नामक रिपोर्ट जारी की।
  • इस रिपोर्ट में विश्व भर के देशों की वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य के विषय में नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
  • यह रिपोर्ट नागरिकों, पत्रकारों और वैज्ञानिकों को वायु प्रदूषण के जोखिम और इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के विषय में विश्वसनीय और सार्थक जानकारी देने के लिए रूप-रेखा के अनुसार (Designed) तैयार की गई है।
  • वायु प्रदूषण पर इस वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण के कारण भारत में 1.2 मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हुई।
  • स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट, 2019 के अनुसार लंबी अवधि तक बाहर रहने या घर में वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2017 में स्ट्रोक, मधुमेह, दिल के दौरे (Heart Attack) Òेफड़ों के कैंसर और पुरानी फेफड़ों की बीमारी से पूरे विश्व में लगभग 4.9 मिलियन लोगों की मृत्यु हो गई।
  • इनमें से 3 मिलियन मौते प्रत्यक्ष रूप से पीएम 2.5 (PM 2.5) से होती है।
  • 3 मिलियन लोगों में से आधी मौते चीन और भारत में होती हैं।
  • भारत और चीन में वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण से 1.2 मिलियन 1.2 मिलियन से अधिक मौते हुई है।
  • भारत में होने वाली मौतों तीसरा सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है, इसके बाद ध्रूम्रपान है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण में मौजूदा उच्चतस्तर में वृद्धि के कारण दक्षिण एशिया में वर्तमान में जन्म लेने वाले के बच्चे के जीवन को 2 वर्ष 6 महीने की कम कर दिया गया है, जबकि वैश्विक जीवन प्रत्याशा में 20 महीने की कमी आएगी।
  • इस संस्थान के अनुसार, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, घरेलू एलपीजी कार्यक्रम, स्वच्छ वाहन मानक (भारत स्टेज 6) जैसी प्रदूषण को दूर करने के लिए शुरू की गई योजनाओं और नए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम से आगामी वर्षों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेंगें।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.stateofglobalair.org/sites/default/files/soga_2019_report.pdf